Mumbai film festival Diary-1 : फिर आया मुंबई फिल्म फेस्टिवल

Image of celebrities in Mumbai Film Festival

Last Updated on: 10th July 2025, 08:01 am

Mumbai Film festival नाम से एक जलसा मुम्बई में दस्तक देने वाला है। इस जलसे की उत्सवधर्मिता का स्वरूप बिल्कुल अलहदा है। इस जलसे में जो होगा, वो स्क्रीन पर होगा और उसका असर लोगों के दिलो-दिमाग और शायद मानसिकताओं पर होगा। सिनेमा को पालते पोसते इस शहर में सिनेमा के इस उत्सव को लेकर कितना उत्साह है, ये कल से पूरे एक हफ्ते देखने को मिलेगा।

मामी मुम्बई के रास्ते पर है। बस आज यह हम तक पहुंच जाएगा। इस बार मिस नहीं करना है। मन बना लिया है। पिछली बार अंधेरी में रहते हुए भी, वाकिंग डिस्टेंस पर होते हुए भी न जाने क्यों एक भी फिल्म नहीं देखी।

 

भारतीय और विदेशी फ़िल्मों का लाइनअप (Line up in Mumbai Film festival)

जीविका फिल्म फेस्टिवल और ओशियान्स को मोहल्ला लाइव और दैनिक भास्कर के लिए कवर किया था कभी। अखबारों की कटिंग्स और वेबसाइट्स के लिंक्स ने अपना काम बखूबी किया था। मामी का प्रेस कार्ड इनफ़िनिटी से लगे सिनेमैक्स के किसी डैस्क में मेरा इंतजार करता रहा। मुफ्त में सैकड़ों फिल्में देखने के उस अनुभव को यूं ही फिजूल जाने दिया था पिछली बार। बेवकूफी की भी एक हद होती है, नहीं?

इस बार फिर मौका मिला है। कांजुरमार्ग से सीएसटी तक सीधी ट्रेन जाती है। सीएसटी के पास ही एनसीपीए और आइनौक्स इस बार के मेन वैन्यू में शामिल हैं। इसके अलावा लिबर्टी, गोदरेज, सिनेमेक्स सायान और सिनेमेक्स वर्सोवा में भी फिल्में स्क्रीन की जाएंगी।

कुछ दिनों पहले मामी के प्रेस कांफ्रेंस में श्याम बेनेगल और सुधीर मिश्रा को सुना। उन्होंने बताया था कि इस बार इंडियन गोल्ड कंपीटिशन के तहत भारतीय भाषाओं में बनी अलग-अलग डेब्यू डाइरेक्टर्स की तेरह फिल्में दिखायी जाएंगी। आप अगर फ्रेंच सिनेमा में रुचि रखते हैं, तो खुश हो जाइए।

कुछ खास फ्रेंच फिल्में आपके लिए मामी में आपका इंतजार कर रही हैं। इटैलियन सिनेमा के इतिहास की झलकियां दिखाती कुछ फिल्में भी स्क्रीन की जाएंगी। अगर हमारे देश में फिल्म कल्चर के शुरुआती दौर की बनी बेआवाज फिल्मों का लुत्फ लाइव आर्केस्‍ट्रा के साथ उठाना चाहते हों तो भी आप मामी के दरवाजे पे दस्तक दे सकते हैं।

इस बार रिलायंस इंटरटेनमेंट और अमेरिकन एक्सप्रेस साझे तौर पर मुंबई फिल्म फेस्टिवल को प्रायोजित कर रहे हैं, इस फेस्टिवल का आयोजक हर बार की तरह मुंबई एकेडमी औफ मूविंग इमेज यानी मामी हैं।

 

मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल ( MAMI) की स्थापना (When was Mumbai Film festival Established)

यहां बहाने से बता दें कि मामी की स्थापना 1997 में मशहूर फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने की थी और फिलवक्त जाने माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल इसे संचालित कर रहे हैं। यश चोपड़ा, सुधीर मिश्रा, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, जया बच्चन, अमोल पालेकर और फरहान अख्तर मामी के बोर्ड के सदस्‍यों में शामिल हैं।

आज 18 अक्टूबर से शुरू होकर 25 तारीख तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश विदेश के 200 से अधिक बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जानी है। 18 तारीख की शाम सात बजे मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी जिन्होंने लंबे वक्त बाद इंगिलश-विंग्लिश से बॉलीवुड में वापसी की है, फेस्टिवल का उदघाटन करेंगी।

 

कैसे देखें फेस्टिवल की फ़िल्में (How to attend Mumbai Film festival)

19 तारीख से सुबह सुबह 10 बजे पहली फिल्म स्क्रीन्स पर लग जाएगी और आखिरी फिल्म रात के साढ़े आठ बजे शुरू होगी। फेस्टिवल में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा, जिसका शुल्क आपमामी की वैबसाइट पर देख सकते हैं। लंबी कतारों को रोकने के लिए इस बार डैलीगेट पास के साथ साथ हर फिल्म के लिए अलग अलग पास की व्यवस्था होनी थी और ऑनलाइन प्रीबुकिंग की सुविधा भी दी जा रही थी।

इस बाबत मामी की ओर से एक ईमेल भेजा गया था, पर फिर एक और ईमेल भेजकर बताया गया कि उस ईमेल को इग्नोर कर दिया जाए। थोड़ा सा कन्फयूजन है, जो आज क्लियर हो जाएगा।

दिल्ली के ओशियांस में देखी गयी कई फिल्मों की छाप अब भी जेहन में बिल्कुल ताजा ताजा सी है। इस फिल्म फेस्टिवल से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं कि कुछ ऐसी ही छाप छोड़ने वाली फिल्में देखने को मिलेंगी। फिल्मों को जीने वाले मुंबई में बेहतरीन फिल्मों को लेकर आने वाले इस उत्सव को पहली बार मनाने के उत्साह के साथ फिर मिलने का वादा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *