जानिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2023 की ऑफ़िशल सलेक्शन में शामिल फ़िल्में कौन सी हैं

Cannnes film festival 2023

Last Updated on: 30th June 2025, 01:06 pm

छिहत्तरवें कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल (Cannes film festival 2023) के लिए फ़ेस्टिवल टीम ने अपने ऑफ़िशल सलेक्शन का ऐलान किया है। आइए जानते हैं फ़्रांस के शहर कान में होने वाले इस प्रतिष्ठित फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इस साल कौन कौन सी फ़िल्म शामिल हुई।

कान ने अपने फ़ेस्टिवल लाइनअप में मार्टिन स्कोर्सीजी की “Killers of the Flower Moon और अलमदोवर की Strange Way of Life की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके अलावा जो फ़िल्में इस बार कान में शामिल होंगी उनकी घोषणा आज हो गई। फ़ेस्टिवल के लिए चुनी गई भारतीय फ़िल्मों में अनुराग कश्यप की केनेडी (Kennedy) फ़िल्म भी शामिल है जिसमें सनी लिओनी और राहुल भट ने मुख्य किरदार निभाया है।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया गया है कि कुछ और फ़िल्में आने वाले दिनों में फ़ेस्टिवल लाइनअप में शामिल की जाएँगी।

कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल (cannes film festival 2023) में शामिल फ़िल्मों की सूची

क्लब ज़ीरो (Club Zero, dir: Jessica Hausner)

द ज़ोन ऑफ इन्टरेस्ट (The Zone of Interest, dir: Jonathan Glazer)

फ़ालन लीव्स (Fallen Leaves, dir: Aki Kaurismaki)

फ़ोर डॉटर्स (Four Daughters, dir: Kaouther Ben Hania)

एस्टेरॉइड सिटी (Asteroid City, dir: Wes Anderson)

अनाटोमी उन चुत (Anatomie d’Une Chute, dir: Justine Triet)

मान्स्टर (Monster, dir: Hirokazu Kore-eda)

Il Sol dell’Avvenire, dir: Nanni Moretti

ला चिमेरा (La Chimera, dir: Alice Rohrwacher)

L’Eté Dernier, dir: Catherine Breillat

La Passion De Dodin Bouffant, dir: Tran Anh Hung

अबाउट ड्राई ग्रास (About Dry Grasses, dir: Nuri Bilge Ceylan)

मे डिसेम्बर (May December, dir: Todd Haynes)

रैपिटो (Rapito, dir: Marco Bellocchio)

फ़ायर ब्रांड (Firebrand, dir: Karim Ainouz)

द ओल्ड ओक (The Old Oak, dir: Ken Loach)

*Banel et Adama, dir: Ramata-Toulaye Sy

परफ़ेक्ट डेज़ (Perfect Days, dir: Wim Wenders)

जोनेसा (Jeunesse, dir: Wang Bing)

आउट ऑफ कंपटीशन

किलर ऑफ द फ्लावर मून (Killers of the Flower Moon, dir: Martin Scorsese)

जीन डू बेरी (Jeanne du Barry, dir: Maïwenn)

द आइडल (The Idol, dir: Sam Levinson)

कॉबवेब (Cobweb, dir: Kim Jee-woon)

इंडियाना ज़ोन एंड दी डायल ऑफ डेस्टिनी (Indiana Jones and the Dial of Destiny, dir: James Mangold)

मिडनाइट स्क्रीनिंग

ओमार ला फ्रेसे (Omar La Fraise, dir: Elias Belkeddar)

एसिड (Acide, dir: Just Philippot)

केनेडी (Kennedy, dir: Anurag Kashyap)

कान प्रीमियर

ले टेम्प्स (Le Temps d’Aimer, dir: Katell Quillevere)

कूबी (Kubi, dir: Takeshi Kitano)

केरेर लॉस ओजोस (Cerrar los Ojos, dir: Victor Erice)

बोनार्ड, पीयर एट मार्थे (Bonnard, Pierre et Marthe, dir: Martin Provost)

स्पेशल स्क्रीनिंग

आन्सेल्म (Anselm, dir: Wim Wenders)

ऑक्यूपाइड सिटी (Occupied City, dir: Steve McQueen)

मैन इन ब्लैक (Man in Black, dir: Wang Bing)

अन सर्टन रिगार्ड्स

हाउ टू हैव सेक्स (How to Have Sex, dir: Molly Manning Walker)

द डेलीनक्वेन्ट्स (The Delinquents, dir: Rodrigo Moreno)

सिम्पल कॉमे सिल्वेन (Simple Comme Sylvain, dir: Monia Chokri)

द सेटलर (The Settlers, dir: Felipe Galvez)

द मदर ऑफ ऑल लाइज़ (The Mother of All Lies, dir: Asmae El Moodier)

इस श्रेणी में और भी फिल्में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *