Ship of theseus : पुर्जों से बने शरीर के अंदर कुछ और तलाशती एक फिल्म

Ship of theseus film review

Last Updated on: 5th July 2025, 11:45 am

शिप ऑफ थीसियस फ़िल्म (Ship of theseus) देखी तो सोचा कि एक शहर के रुप में मुम्बई की आईरनी यही है कि उसकी बसावट में खुलेपन का अभाव है। पहली बार जब मैं मुम्बई आया था तो मुम्बई को देखकर गहरी निराशा हुई थी। एक शहर इतना बदसूरत कैसे दिख सकता है ? संकरी गलियों में किसी तरह आपस में चिपके हुए उखड़े पलस्तर वाले मकान। फ़िल्मों में देखे मुम्बई की माया टूट सी गई थी उस वक्त।

पर यही कोई तीन साल बाद इस शहर में रहने के लिये आया तो इस शहर को दूसरी तरह से देखना शुरु किया और फिर ये शहर जैसे बिल्कुल बदल गया। मेरे लिये ये अब वही संकरा सा शहर नहीं था जिसे पहली बार देखा था। क्या उन 3 सालों में शहर बदल गया था या जो बदला वो मेरा नजरिया था। ऐसा क्या बदलता है असल में जिससे सबकुछ बदल जाता है ?

शिप ऑफ थीसियस देखने के बाद इसी तरह के सवालों के जवाब मिलने लगते हैं। इस फ़िल्म ने मुम्बई को तीन तरह से देखा है। उसकी बरसातों में, उसकी गर्मियों में और उसकी सर्दियों में। इस फ़िल्म ने इस शहर को उसकी आईरनी से परे जाकर देखा है और उस पार से ये शहर सचमुच बहुत खूबसूरत नजर आता है। यहां तक कि वो  संकरी सी गलियां भी जिससे एक आदमी भी मुश्किल से निकल पाता है।

दार्शनिकता से सराबोर फ़िल्म (Ship of theseus a Philosophical journey)

शिप आफ थीसियस (Ship of theseus) देख लेने के बाद जब आप सिनेमा हॉल से लौट रहे होते हैं तो लौटना उन घटनाओं में से लगता है जिनको आप कुछ देर के लिये टाल देना चाहते हैं। इसलिये नहीं कि लौटने की वो घटना कोई कष्ट दे रही हो बल्कि इसलिये कि जो बीता है आप उसमें कुछ देर और ठहर जाना जाहते हैं और वो लौटना उस ठहराव के रास्ते में आ रहा होता है।

ऐसी कम फ़िल्में होती हैं पर होती हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपने साथ अपनी जिन्दगी के लिये कुछ ऐसी दार्शनिक सलाहें बटोर ले आते हैं जिन्हें ताजिन्दगी आप अपने कमाये हुए पहले नोट की तरह सम्भाल के रख लेना चाहते हैं। शिप ऑफ थिसियस ऐसी किसी भी सम्भावना को नकारने वाली तमाम बौलीवुड की फ़िल्मों को दरकिनार कर ऐसी फ़िल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो जाती है।

कई फ़िल्में ऐसी होती हैं जो दो अनुभवों में बंट जाती है। एक फ़िल्म देखते हुए मिले अनुभव और दूसरा फ़िल्म देखने के बाद उस फ़िल्म के बारे में मंथन और अध्ययन से जुटाये अनुभव। ज्यादातर फ़िल्में इस दूसरे स्तर तक पहुंच ही नहीं पाती। शिप आॅफ थिसियस जैसी कुछ फ़िल्में होती हैं जिनको और गहराई से जानने के लिये ये दूसरा अनुभव कमोवेश जरुरी हो जाता है। इस जरुरत को पूरा करते हुए आप अपनी जानकारी को किसी दूसरे आयाम तक पहुंचा रहे होते हैं।

क्या है शिप ऑफ थिसियस का कान्सेप्ट (What is the concept of Ship of theseus)

शिप ऑफ थिसियस का जन्म एक अवधारणा से होता है जिसे थीसियस पैराडोक्स के नाम से भी जाना जाता है। इस अवधारण के मुताबिक एक विरोधावासी सवाल खड़ा होता है कि यदि किसी वस्तु के उन सारे तत्वों को बदल दिया जाये जिनसे वो बनी है तो क्या उस तत्व का मूलभूत रुप वही रह पायेगा जो पहले था या फिर उसका मूल रुप बदल जायेगा। मसलन यदि कोई जहाज जिन तत्वों से मिलकर बना हो उन सारे तत्वों को बदल दिया जाये तो क्या वो जहाज अब भी अपनी मूल प्रकृति का रह पायेगा ?

इस मूलभूत दार्शनिक जिज्ञासा से उपजी आनंद गांधी की इस पूरी फ़िल्म में तीनों कहानियां कुछ ऐसे ही सवाल करती हैं।

शिप ऑफ थिसियस फ़िल्म में हैं तीन कहानियाँ

फ़िल्म का पहला हिस्सा एक ऐसी लड़की आलिया (Aida-El-Kashef) की कहानी है जो देख नहीं पाती। वो एक फोटोग्राफर है। न देख पाने के बावजूद उसकी तस्वीरें इतनी प्रभावशाली हैं कि वो उसे मशहूर कर देती हैं। फ़िल्म के इस हिस्से के बारे में बात करते हुए आनन्द गांधी एक इन्टरव्यू में कहते हैं कि एक लड़की जिसकी सबसे बड़ी आईरनी या विडंबना यही है कि वो देख नहीं पाती।

आप जब उस आइरनी को फ़िल्म और दिमाग से निकाल देते हैं तो आप उस पात्र के चरित्र को गहराई से देख पाते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप उस विडंबना के परे उस चरित्र के दूसरे आयामों तक पहुंच ही नहीं पाएंगे।  फ़िल्म में आलिया भी यही करती है।

उसे इस बात का गुमान नहीं है कि न देख पाने के बावजूद वो इतनी अच्छी तस्वीरें खींच पाती है, बल्कि उसे इस न देख पाने से उपजी सहानुभूति से परहेज है। इसका उदाहरण फ़िल्म के उस हिस्से में तब देखने को मिलता है जब वो कुछ तस्वीरें खींचकर लौटी है और उसका दोस्त उसे उन तस्वीरों का ब्यौरा दे रहा है। उनमें से एक तस्वीर जिसे वो बहुत अच्छी तस्वीर बताता है वो उसे डिलीट करने को कहती है।

इसलिये क्योंकि वो तस्वीर दुर्घटनावश खींची गई है। वो उसे अपनी कला का हिस्सा मानने से इनकार कर देती है। अपनी कला के लिये उसका ये परफैक्सनिश्ट रवैय्या उसके दोस्त  को ड्रामा लगता है।

अपने कैमरे से खींची तस्वीरों के बीच अपने कैमरे से खिंच गई उस तस्वीर के विपक्ष में खड़े होकर वो पात्र उन सवालों को उठाता है जिससे हम अक्सर अपनी निजी जिन्दगी में अस्वीकार करते हैं। एक कलाकार के तौर पर कॉन्ससियस या सचेतन अभिव्यक्ति जरुरी है या उस कला के दौरान घटे संयोग से उपजी अभिव्यक्ति भी कलाकार की क्षमताओं में गिनी जानी चाहिये फ़िल्म का ये हिस्सा उन सवालों से जूझता है। हमारी कला में हमारी उपलब्धियों की हिस्सेदारी शायद इसी सवाल के जवाब से तय होती है।

आख़िर में कॉर्निया ट्रांसप्लांट हो जाने के बाद उस लड़की को जब दिखाई देने लगता है तो वो महसूस करती है कि उस न दिखाई देने की आईरनी के परे एक कलाकार के रुप में वो सहज महसूस नहीं कर रही। एक कमी जो पूरी हो गई उसके बाद एक अहसास कि वो कमी ही दरअसल अपने में एक पूरापन था। उस अधूरेपन के बिना भी कुछ ऐसा है जो अधूरा है अपने में ये खयाल बहुत खूबसूरत है।

फ़िल्म का दूसरा हिस्सा

फ़िल्म का दूसरा हिस्सा एक ऐसे नास्तिक साधु मैत्रेय (Neeraj Kabi) की कहानी है जो लम्बे समय से मानवीय फायदे के लिये होने वाली जानवरों की हत्याओं का विरोध कर रहा है। उसके लिये याचिकाएं दायर कर रहा है। उसके अपने तर्क हैं जिनपर चारवाक नाम का वो नौजवान लड़का कई सवाल उठाता है।

उन दोनों के बीच के तर्कों में एक खास तरह की रहस्यमय खूबसूरती है। साधु बीमार हो रहा है, उसके अपने सिद्धान्त उसे और बीमार कर रहे हैं। वो दवा नहीं ले सकता क्यूंकि इससे उसका अपना प्रण टूटता है। फिर आंखिर में सवाल आता है अस्तित्व का। किसी और के अस्तित्व के लिये उठाये कदम के चलते क्या अपने अस्तित्व को मिटाया जा सकता है ? फ़िल्म का ये हिस्सा आंखिर में यही सवाल उठाता है।

फ़िल्म का तीसरा हिस्सा

फ़िल्म का तीसरा और आख़िरी हिस्सा नवीन (Faraz Khan) नाम के एक शेयर ब्रोकर की कहानी है जिसे लगता है कि वो बहुत व्यावहारिक है। उसकी नानी स्वाधीनता संग्राम सैनानी रही हैं। अब भी समाजसेवा करती हैं। नवीन को यही लगता है कि उसकी नानी और उन जैसे सभी लोग उच्च वर्ग के उस तबके से आते हैं जिनके लिये समाजसेवा एक दिखावा है। उसे लगता है कि इससे कुछ नहीं होता।

उसकी किडनी अभी अभी ट्रांसप्लांट हुई है। एक रोज उसे उस अस्पताल में एक ऐसे मजदूर आदमी के बारे में पता चलता है जिसकी किडनी चुरा ली गई है। उसे लगता है कि कहीं उसे उसी आदमी की किडनी तो नहीं मिली है ? फ़िल्म के इस हिस्से की पूरी कहानी उसकी इस खोज के इर्द गिर्द घूमती है कि आंखिर वो किडनी उसकी है भी कि नहीं, उसकी नहीं है तो उस आदमी की किडनी आखिर मिली किसे ? इस कहानी में एक खूबसूरत क्षण उस वक्त आता है जब नवीन उस आदमी को स्टाॅकहोम तक खोज आता है जिसे उस मजदूर आदमी की किडनी मिली होती है।

मजदूर को पैसे मिल जाते हैं और वो अपनी किडनी वापस लेने से मुकर जाता है, अपनी लड़ाई लड़ने को मना कर देता है। नवीन वापस आकर अपनी नानी के पास बैठा हुआ है। वो उससे निराश होकर कहता है कुछ नहीं हो पाया पर हां अच्छा जरुर लगा। नानी मुस्कुराकर कहती है इतना ही होता है।

नवीन का एक दोस्त शंकर है जो उसकी मदद करता है। फ़िल्म के तकरीबन आख़िरी हिस्से में वो नवीन से एक मासूम सा सवाल करता है कि शरीर में पुर्जे ही थोड़े होते होंगे ? कुछ और भी तो होता होगा। ये कुछ और भी होना ही नानी के कहे उस इतना ही होने की वजह है शायद।

फ़िल्म के तीनों हिस्से आख़िर में जिस तरह जुड़ते हैं वो भी प्रभावशाली है।

शिप ऑफ़ थीसियस के निर्देशक आनंद गांधी

फ़िल्म में तीन कहानियां क्यूं हैं इसके पीछे की वजह भी निर्देशक आनन्द गांधी (Anand Gandhi) बताते हैं। वो कहते हैं कि जिन्दगी को अलग-अलग पर्सपेक्टिव से देखना उन्हें असल में समझने के लिए जरुरी है। ये ठीक उसी तरह है जैसे वो हाथी और सात अंधों वाली कहानी।

उनमें से हर एक हाथी के अलग-अलग हिस्सों को छूकर बता रहा है कि वो हिस्सा कैसा है ? और इस तरह सब मिलकर हाथी ठीक ठीक कैसा दिखता है उसकी असलियत के ज्यादा नजदीक आ पाते हैं। दार्शनिक विषयों को समझना भी ठीक ऐसा ही है। उसे आप जितने चरित्रों के दृश्टिकोण से समझेंगे आप सच्चाई के उतने ही नजदीक जा पाएंगे। फ़िल्म अलग अलग कहानियों के जरिये यही कोशिश करती है।

फ़िल्म के बारे में बात करते हुए अपने एक इन्टरव्यू में आनन्द गांधी इन्सान के अस्तित्व के बारे में कई दार्शनिक तर्क देते हैं। वो कहते हैं हमारा शरीर कई बैक्टीरिया से मिलकर बना है। हमारी सोच में उन करोड़ों बैक्टीरियाज़ की भी अपनी हिस्सेदारी है। हमारे शरीर में लगातार ऐसे माईक्रोबायोलौजिकल और साईकोलोजिकल बदलाव होते रहते हैं, शरीर में कई कोशिकाएं जुड़ती है और कई खत्म हो जाती हैं, जिनके चलते हर 6-7 सालों एक इन्सान के तौर पर हम पूरी तरह बदल जाते हैं।

ठीक उसी तरह वक्त के साथ हमारी सोच भी बदलती रहती है। ऐसे में सीधा सवाल हमारे सार्वभौमिक अस्तित्व पे खड़ा होता है। ऐसे में क्या जीवन के प्रति हमारे सिद्धान्त मायने रखते हैं ? हमारे शरीर में होने वाले ये बदलाव ठीक उसी तरह के हैं जैसे थीसियस का वो जहाज जिसके सारे पुर्जे बदल गये हैं।

जो अब भी वही है जबकि वो पूरी तरह बदल गया है या वो दिखता तो वैसा ही है पर असल में अब वो वैसा नहीं रहा जैसा पहले था। दोनों में से कौन सी बात सच है ये कहना मुश्किल है। और यही मुश्किल जिन्दगी है। यही मुश्किल जिन्दगी की खूबसूरती भी तो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *